आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये .. तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये कई बार पुकारा इस दिल मैं तुम्हें और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये|
Tag: वक्त शायरी
ज़िन्दगी के मायने तो
ज़िन्दगी के मायने तो याद तुमको रह जायेंगे ,
अपनी कामयाबी में कुछ कमी भी रहने दो…
जब याद करने वाले
जब याद करने वाले आप जैसे हो तो..
नम्बरों के कुछ मायने नहीं होते जनाब..!!
खुदगर्ज़ बना देती है
खुदगर्ज़ बना देती है तलब की शिद्दत भी,,
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता..।।
शीशे में डूब कर
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को….
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए एक नाम को……!!
हजारों महफिलें है
हजारों महफिलें है और लाखों मेले हैं,
पर जहां तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं|
मेरी उम्र तेरे ख्याल में
मेरी उम्र तेरे ख्याल में गुज़र जाए.. चाहे मेरा ख्याल तुझे उम्रभर ना आए|
हम ने तो वफ़ा के
हम ने तो वफ़ा के लफ़्ज़ को
भी वजू के साथ छूआ
जाते वक़्त उस ज़ालिम को
इतना भी ख़याल न हुआ|
कहाँ मिलता है
कहाँ मिलता है कोई समझने वाला
जो भी मिलता है, समझाकर चला जाता है…
लोग कहते हैं
लोग कहते हैं कि समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं,
मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर….