सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते है,
जो किसीका प्यार पाने के लिए तरस चुके हो !!
Tag: वक्त शायरी
तुम न जाने
तुम न जाने किस किस को अच्छे लगते हो,
मेरे लिए तो तुम बस मुझे अपने लगते हो !!
जब भी हक़ जता कर
जब भी हक़ जता कर देखा,
मुझे हदें बता दीं गईं मेरी !!!
अगर दिल टूटे तो
अगर दिल टूटे तो मेरे पास चले आना !
मुझे बिखरे हुये लोगो से मोहब्बत बहुत है ….
कैसी लगती हूँ मैं
उसने पुछा कैसी लगती हूँ मैं .
.मैने कहा तुम ना सीधे दिल पर लगते हो..
लगाकर आग दिल में
लगाकर आग दिल में अब तुम चले हो कहाँ….
अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा |
अब हर कोई हमें
अब हर कोई हमें आपका आशिक़ कह के बुलाता है
इश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कीजिए ।
टूटता है तो टूट जाने दो
टूटता है तो टूट जाने दो,
आइने से निकल रहा हूँ मैं…
जुनून हौसला और पागलपन
जुनून हौसला और पागलपन आज भी वही है
थोडा सिरीयस हुआ हूँ सुधरा नही हूँ
ज्यादा कुछ नहीं
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढने के साथ,
बस बचपन की जिद समझौतों में बदल जाती है…