लोग चाहते हैं कि

लोग चाहते हैं कि आप

बेहतर करें,
लेकिन ये भी सत्य है कि वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें !!!”

दूनिया का उसूल है जब तक काम है तब

तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है

यूँ तो सिखाने

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है मगर,,,

झूठी हंसी हँसने का हुनर तो बस मोहब्बत ही सिखाती है!!!

ये मत सोचो

ये मत सोचो तुम छोङ दोगे तो हम मर जायेँगे ,

वो भी जी रहे है जिनको तेरी खातिर हमने छोङा था .

लोग कहते हैं

लोग कहते हैं कि समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं,

मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर है…