सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।
Tag: वक्त शायरी
सफ़र का लुत्फ़
सफ़र का लुत्फ़ लेना है तो सामान कम रखिये.. और जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल मैं अरमान कम रखिये..
अकेले आये थे
अकेले आये थे और अकेले ही जाना है,
फिर ये अकेला रहा क्यूँ नहीं जाता..
मुकद्दर की लिखावट
मुकद्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से क़िस्मत खुलने वालों का दुगुना फ़ायदा हो।
तेरा हुस्न एक जवाब
तेरा हुस्न एक जवाब,मेरा इश्क एक सवाल ही सही
तेरे मिलने कि ख़ुशी नही,तुझसे दुरी का मलाल ही सही
तू न जान हाल इस दिल का,कोई बात नही
तू नही जिंदगी मे तो तेरा ख़याल ही सही|
मेरी खुशियों की
मेरी खुशियों की दुआ करते हो।
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते हो।
ये तो मोहब्बत थी
ये तो मोहब्बत थी तुमसे जो तेरी बेवफ़ाई बर्दास्त कर गया।
ऐ बेवफा वरना तेरे सीने से वो दिल निकाल लेता जो मोहब्बत के काबिल ना था।
वक़्त बीतने के बाद
वक़्त बीतने के बाद अक़्सर ये अहसास होता है,
जो अधूरी छूट गयीं, वो ख्वाहिशें ज्यादा बेहतर थीं।
पसीने की स्याही से
पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !!
काश तुम कभी ज़ोर से
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगाकर।
कहो डरते क्यों हो पागल।
मैं तुम्हारी तो हु।