घर टूट जाते है

मकान बन जाते है कुछ हफ्तों में,
ये पैसा कुछ ऐसा है…और घर टूट जाते है चंद पलो में, ये पैसा ही कुछ ऐसा है..।।

किस्से बहुत से

यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के, किस्से बहुत से…!!
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके, नई कहानी लिखनी

मुझे सजा मिली

ज़िन्दगी मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली…..
इतने तो मेरे गुनाह भी ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली..

जो हासिल थे

सफ़र-ए-ज़िन्दगी में
इक तेरे साथ की ख़ातिर..!!
उन रिश्तों को भी
नज़रअंदाज़ किया जो हासिल थे..!! ‪