शरीर की शुगर

इंसान अपने शरीर की शुगर…
तो चेक करवाता रहता है…

अगर ज़ुबान की कड़वाहट को चेक कराये..
तो सारी समस्या खतम !!! ?

कमी नहीं हैं

सुनने की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

ऊपर उठने की आदतडालो क्योंकि
टांग खींचने वालों की कमी नहीं है…

प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि
हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है —- !!

जीवन शतरंज के खेल की तरह है

जीवन शतरंज के खेल की तरह है
और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे है….,
आपकी हर चाल के बाद,
अगली चाल वो चलता है….
आपकी चाल आपकी “पसंद” कहलाती है..,
और..,
उसकी चाल “परिणाम” कहलाती है….

मासूमियत

मासूमियत का इससे पवित्र
प्रमाण कहीं देखा है ????

एक बच्चे को
उसकी माँ मार रही थी

और बचाने के लिये बच्चा
माँ को ही पुकार रहा था…