गहन शौध मे पाया गया हे कि
”अकड़”
शब्द में कोई मात्रा नहीं है,
पर ये अलग अलग मात्रा में हर इंसान में ही मौजूद है..!!!
Tag: प्यारी शायरी
मिठास रिश्तों कि
मिठास रिश्तों कि बढाए तो कोई बात बने,
मिठाईयाँ तो हर साल मीठी बनती है…!!
मैं कई दफा चूल्हे
मैं कई दफा चूल्हे के आगे से भूखा उठा हूँ
ऐ रोटी …
अपना पता बतादे, जहाँ तू बरबाद होती है
सुकून-ऐ-दिल
सुकून-ऐ-दिल के लिए कभी हाल तो पूछ लिया करो…
..
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नही लगते ।
कुछ उम्र की पहली मंज़िल
कुछ उम्र की पहली मंज़िल थी..
…
कुछ रस्ते थे अनजान बहुत ।
मुस्कान बेचकर आंसू
मुस्कान बेचकर आंसू खरीद लेते है..!
मां बाप कभी मुनाफे का व्यपार नही करते..!!
काला धन वापस
काला धन वापस आने में
अभी थोडा वक़्त लगेगा….
अभी तो गलत बाटे गए
पुरस्कार वापस आ रहे हैँ..!!
मेरे सात बेठ के
मेरे सात बेठ के टाइम भी रोया एक दिन
केहने लगा बन्दा तु सही है मे हि खराब चल रहा हुं….
मां जो भी बनाए उसे
मां जो भी बनाए उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्युंकि दुनिया में ऐसे लोग भी है जिनके पास या तो खाना नही होता या मां नही होती
✏️
मेरी तक़दीर में एक
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता.
.