बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे,
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
Tag: प्यारी शायरी
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
.
जो गिर कर सीप में
इक दिन मोती बन गयी….
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह,
.
जो गिर कर सीप में
इक दिन मोती बन गयी…..
दर्द से हाथ न मिलाते
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
.
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!
लोग कहते है
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है, और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते|
हमारी मोहब्बत करने की
हमारी मोहब्बत करने की अदा कुछ और ही है ,
.
हम याद करते है
उसको जिसने हमें दिल से निकाल रखा है…!!
जिंदगी किसने बरबाद की हैं
उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की हैं
.
हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी..!!
जिन्दगी मे प्यार का
जिन्दगी मे प्यार का मतलब वही समझ सकता है जिसका प्यार अधुरा रह गया हो..!!
कैसे बदल दूं
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी ,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
याद न कर पाऊँ
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदग़रज़ ना समझ लेना दोस्तों, छोटी सी इस उम्र मैं परेशानियां बहुत हैं..!!