बिल्कुल जुदा है मेरे महबूब की सादगी का अंदाज,
नजरे भी मुझ पर है और नफरत भी मुझसे ही !!
Tag: प्यारी शायरी
आज फिर देखा है
आज फिर देखा है मुझे किसी ने मोहोब्बत भरी निगाहों से,
और एक बार फिर तेरी ख़ातिर मैंने अपनी निगाहें झुका ली
मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से
मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो की,
वो धोखा देकर भी सोचे की वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ !!
लोग आते हैं
लोग आते हैं मेरे घर की दरारें देखने,
मुझ से मिलने के अक्सर बहाने कर के…!!
यूँ ना खींच मुझे
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले .!
सब का दिल
मैं जो सब का दिल रखती हूँ,
सुनो मैं भी एक दिल रखती हूँ…
तुमसे मोहब्बत की
तुमसे मोहब्बत की होती तो शायद तुम्हें भुला भी देते,
इबादत की है, मरते दम तक सजदे करेंगे..
अजीब तरह से
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ !!
उनका इल्ज़ाम लगाने का
उनका इल्ज़ाम लगाने का अंदाज ही कुछ गज़ब का था,
हमने खुद अपने ही ख़िलाफ गवाही दे दी|
कभी कभी हमारी
कभी कभी हमारी सिर्फ एक गलती,
हजारों ग़लतफ़हमियाँ पैदा कर देती है|