दुआओ को भी अजीब इश्क है
मुझसे…
वो कबूल तक नहीं होती
मुझसे जुदा होने के डर से ..
Tag: प्यारी शायरी
जब से जुदा हुये है
जब से जुदा हुये है उनसे हम ।
दिल ने हमारा धड़कना छोड़ दिया ।।
दीवाने कुछ ऐसे थे उनके प्यार में की ।
उनके जाने के बाद होटों ने मुस्कुराना छोड़ दिया ।
उसकी मोहब्बत भी
उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली …
छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी …
खामोश बैठे हैं
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं;
और ज़रा सा हंस लें तो लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है…
ख़ुशीयो का दौर भी
ख़ुशीयो का दौर भी आ जाएगा एक दिन, ग़म भी तो मिल गये थे तमन्ना किये बगैर ……
आईने के रूबरू
आईने के रूबरू क्या हुए वो चटक गया
काजल हम ने लगाया नजर आईने को लग गई|
इंसान हम पेचीदा ही सही
इंसान हम पेचीदा ही सही,
शख्सियत हमारी संजीदा है।
जितना हूँ उससे
जितना हूँ उससे ज़रा कम या ज्यादा न लगूँ
यानी मैं जैसा नहीं हूँ कभी वैसा न लगूँ|
मैं बदलते हुए हालात में
मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूँ
देखने वाले अदाकार समझते हैं मुझे|
लिखने को लिख रहे हैं
लिखने को लिख रहे हैं हम ग़ज़ब की शायरीयाँ
पर लिखी न जा सकी कभी अपनी ही दास्ताँ………