खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से मोहब्बत करते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते देखा है..
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से मोहब्बत करते हैं,
रूह से मोहब्बत करने वालों को अक्सर तड़पते देखा है..
कुछ खास जादू
नही है मेरे पास ,
बस्स बाते मै
दिल से करता हूँ !!
एक आइना कुछ ऐसा भी बना दे ऐ खुदा
जो चेहरा नही नियत दिखा दे…
बहते पानी की तरह है फितरत- ए-इश्क,
रुकता नहीं,थकता नहीं,थमता नहीं, मिलता नहीं…
सिर्फ नाम लिख देने से शायरी अपनी नहीं हो जाती,
दिल तुड़वाना पड़ता है कुछ दिल से लिखने के लिये !!
इस तरह तुमने मुझे छोड़ दिया
जैसे रास्ता कोई गुनाह का हो..
सच तो है तेरा फितूर बदल गया है
मुझसे मुहब्बत का दस्तूर बदल गया है|
प्यार की फितरत भी अजीब है यारों…..
जो रुलाते हैं बस उन्हीं को गले लगाकर रोने का दिल करता है।।
ताकत ही नहीं,दिल भी लगाइये
ये दीवार बनी नहीं,पनपी है।
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में…