वक़्त बदलता है

वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ;
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ |

माँग रही थी

माँग रही थी कामवाली बाई थोड़े ज्यादा पैसे
बहू ने थोड़ा प्यार दिखाकर अपनी सास को गाँव से बुला लिया…

उनसे कह दो

उनसे कह दो अपनी मसरूफ़ियत ज़रा कम कर दे,

सुना है बिछड़ने की ये पहली निशानी है!

लहरों की ज़िद

लहरों की ज़िद पर क्यों अपनी शक़्ल बदल लेतीं है ,
दिल जैसा कुछ होता होगा शायद इन चट्टानों में।