जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त,
अन्जान लोगों को इम्प्रेस करने और
अपनों को इग्नोर करने में चला जाता हैं…!
Tag: जिंदगी शायरी
अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का
अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का ,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का .
अफसोस ये नही है कि दर्द कितना है
अफसोस ये नही है कि दर्द कितना है
दर्द ये है कि तुमे परवाह नही है..!!
कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है
दरवाजे बडे करवा लिये हैं अब हमने भी अपने आशियाने के क्योंकि……?
कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है चार पैसे कमाने से…!!
दादा दादी के पास बैठना है
दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा दादा दादी के पास बैठना है,
चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसो का तजुर्बा देते है…!!!
भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था
लोग उसे शराबी समझते रहे,
दो दिन का भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था…!!!
तुम्हारी यादोँ मे भीग रहा था
खिड़की से बाहर जो देखा तो आज फिर बादल बरस रहे थे,
और मैं अन्दर कतरा-कतरा तुम्हारी यादोँ मे भीग रहा था…!!!
मेरे लहजे में जी हुजूर ना था
मेरे लहजे में जी हुजूर ना था
इसके अलावा मेरा कोई कुसूर ना था
अगर पलभर को भी में बे-जमीर हो जाता
यकीन मानिये कब का वजीर हो जाता” !!!
बेटी होती है
“जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है”
किंतु
“जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है “
उस गरीब कि उम्मीदे भी क्या होगी
उस गरीब कि उम्मीदे भी क्या होगी….
जिसकी सांसे गुब्बारो मे बिकती है….