दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं !!!
Tag: जिंदगी शायरी
कुछ ना कर
कुछ ना कर सकोगे मेरा मुझसे दुश्मनी करके,
मोहब्बत कर लो मुझसे अगर मुझे मिटाना ही चाहते हो तो…
तू पँख ले ले
तू पँख ले ले,
मुझे सिर्फ हौसला दे दे ।
फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे|
न सब बेखबर हैं
न सब बेखबर हैं,न होशियार सब,
ग़रज़ के मुताबिक हैं,किरदार सब…
कोई तो बात हैं
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं कि
तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती|
ख्वाइशओ के सिलसिले
अजीब है ख्वाइशओ के सिलसिले भी…
नसीब से समझोता किए बैठे है…!!
उनकी क़द्र करके देखो…
कभी उनकी क़द्र करके देखो…
जो आपको बिन मतलब प्यार करते हैं..!!
रूठना मत कभी
रूठना मत कभी हमसे मना नही पायेंगे…..
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे…
मोहब्बत की तलाश
मोहब्बत की तलाश मैं निकले हो तुम अरे ओ पागल…
मोहब्बत खुद तलाश करती है, जिसे बर्बाद करना हो…
मैं इतनी छोटी कहानी भी
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की|