जुड़ने लगा है दिल का हर टुटा टुकड़ा
कमबख्त फिर न किसी से मुहब्बत हो जाये.. ।।
Tag: जिंदगी शायरी
होना है मेरा क़त्ल
होना है मेरा क़त्ल ये मालूम है मुझे…..
.
.
.
लेकिन ख़बर नहीं कि मैं किसकी नज़र में हूँ…..!!
उसने पुछा के
उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे…
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये…
खुद ही रोये
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए…
यही सोचकर की,
काश
कोई अपना होता तो रोने न देता …
शिकायतों की पाई-पाई
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,,,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया…
दुआओ को भी
दुआओ को भी अजीब इश्क है
मुझसे…
वो कबूल तक नहीं होती
मुझसे जुदा होने के डर से ..
जब से जुदा हुये है
जब से जुदा हुये है उनसे हम ।
दिल ने हमारा धड़कना छोड़ दिया ।।
दीवाने कुछ ऐसे थे उनके प्यार में की ।
उनके जाने के बाद होटों ने मुस्कुराना छोड़ दिया ।
उसकी मोहब्बत भी
उसकी मोहब्बत भी बादलो की तरह निकली …
छायी मुझ पर और बरस किसी और पर गयी …
खामोश बैठे हैं
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं;
और ज़रा सा हंस लें तो लोग
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है…
ख़ुशीयो का दौर भी
ख़ुशीयो का दौर भी आ जाएगा एक दिन, ग़म भी तो मिल गये थे तमन्ना किये बगैर ……