एक बात पूछें

एक बात पूछें तुमसे..

जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें..

जो इश्क़ हमसे शीखा था ..

अब वो किससे करते हो |

सोचा याद न करके

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको!

किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको!

पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा!

अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!

उदास रहता है

उदास रहता है मोहल्ले में बारिशों का पानी आजकल,
सुना है कागज के नाव बनाने वाले बच्चे बङे हो गए है !!