दुनिया में दो तरह के लोग

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं…
एक वो
जो मौका आने पर साथ ” छोड़ ” देते हैं
और दूसरे वो
जो साथ देने के लिऐ मौका “ढूँढ़” लेते हैं।

वो एक ख़त

वो एक ख़त जो तूने कभी मुझे लिखा ही नहीं…?
देख मै हर रोज़ बैठ कर उसका जवाब लिखता हूँ….