जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया
वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया|
Tag: जिंदगी शायरी
छुपे छुपे से रहते हैं
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते|
लिखकर गज़ल हमने
लिखकर गज़ल हमने मोहब्बत का इजहार किया,
वो इतने नादान थे कि हँसकर बोले एक ओर फरमाईये !!
तेरे चेहरे की चमक से
तेरे चेहरे की चमक से दिखाई देता है ऐ बेवफा,
तू जरूर किसी शायर की गजल रही होगी !!
दुनिया में दो तरह के लोग
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं…
एक वो
जो मौका आने पर साथ ” छोड़ ” देते हैं
और दूसरे वो
जो साथ देने के लिऐ मौका “ढूँढ़” लेते हैं।
मोहब्बत से फतैह
मोहब्बत से फतैह करो लोगो के दिलो को,
जरुरी तो नही सिकन्दर की तरह तलवार रखी जाये…
हम अपने उसूलों से
हम अपने उसूलों से, डगमगाये तो थे ज़रूर;
पर आप भी मुस्करा कर, पलटे तो थे हुज़ूर!
कुछ कहने के लिए ….
कुछ कहने के लिए …..
बोलने की क्या जरुरत हे !!!!
वो एक ख़त
वो एक ख़त जो तूने कभी मुझे लिखा ही नहीं…?
देख मै हर रोज़ बैठ कर उसका जवाब लिखता हूँ….
हम भी मुस्कराते थे
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अंदाज से ,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में..!!