डराकर दुनिया को वो जीता है,
जिसकी हड्डियों में पानी होता है !!
Tag: जिंदगी शायरी
एक आईना और एक
एक आईना और एक मैं,
इस दुनिया में तेरे दिवाने दो !!
पुराने लोग नया हौसला
पुराने लोग नया हौसला तो क्या देंगे
मगर बुज़र्गों से मिलते रहो दुआ देंगे..
टूटे हुए घर
टूटे हुए घर भी ज़रा देख ले चल के…
तन्हाई में नक़्शे न बना ताज महल के…
शायरी मांगती है
हमसे पूंछो शायरी मांगती है कितना लहू,
लोग समझते हैं कि धंधा बड़े आराम का है।
आप दरिया हैं
आप दरिया हैं तो फिर इस वक्त हम खतरे में हैं….
आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिये…
जिंदगी कब तलक दर दर
जिंदगी कब तलक दर दर फिरायेगी हमें….
टूटा फूटा ही सही घर बार होना चाहिये…
जख्म कैसे दिखाऊं
जख्म कैसे दिखाऊं ये तुमको….
सबने मिल के मुझे सताया है…
दर्द दे तो गया है
दर्द दे तो गया है आशकी का….हर तरफ आंसुओं का साया है…
ये जो भी आज
ये जो भी आज हाल है…
सब तेरी ही मेहरबानी है…