तुम बुझा के

तुम बुझा के चल तो दिए मेरी यादों के चिराग,

क्या करोगी अगर रास्ते में रात हो गई तो.

कल और आएंगे

कल और आएंगे नग्मों की कलियाँ चुनने वाले,
हमसे बेहतर कहने वाले,तुमसे बेहतर सुनने वाले…