मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है|
Tag: जिंदगी शायरी
दर्द की एक बाढ़
दर्द की एक बाढ़ यूँ हमको बहा कर ले गई…
या तो हम चीख़े नहीं या वक़्त ही बहरा रहा…
मौत कहाँ मर गयी..
खुदा जाने ये मौत कहाँ मर गयी..
अब मुझे जिंदगी की ज़रूरत नही है..!!
इश्क़ भी कहा मरता है
इश्क़ भी कहा मरता है पुरी तरह..
आधा मुझमें आधा तुझमें जिया करेगा..!
बड़ा गजब किरदार है
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का भी,
अधूरी हो सकती है, मगर खत्म नहीं…….!!
तुम बुझा के
तुम बुझा के चल तो दिए मेरी यादों के चिराग,
क्या करोगी अगर रास्ते में रात हो गई तो.
कल और आएंगे
कल और आएंगे नग्मों की कलियाँ चुनने वाले,
हमसे बेहतर कहने वाले,तुमसे बेहतर सुनने वाले…
दर्द-ए-दिल
दर्द-ए-दिल कितना पसन्द आया उसे,
मैनें जब की आह,उसने वाह की…
मुलाकात जरुरी हैं
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं…
मेरी ख़्वाहिशों की
मेरी ख़्वाहिशों की क़ब्र बना कर…
चैन पा लिया है क्या…??