Tears don’t come when you miss a person but they come when you don’t want to miss a person!
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है..
पर अपना हैं कौन ?यह वक़्त ही बताता हैं
आइना होती है ये जिंदगी मेरे दोस्त
आइना होती है ये जिंदगी
मेरे दोस्त…
तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी…!
शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे
शख्सियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे,
वरना बुरे की तरफ देखता कौन है..
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने ना सुने ये खामोश नही रहती..
नसीहतें अच्छी देती है दुनिया
नसीहतें अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी और का हो..
बारिश के बाद रात आईना सी थी
बारिश के बाद रात आईना सी थी,
एक पैर पानी मे रखा तो चाँद हिल गया.
बचपन की वादियों में
काश पलट के पहुंच जाऊ फिर से वो बचपन की वादियों में,
ना कोई जरुरत थी ना कोई जरुरी था….
पलकों को भिगो गया
आया कुछ इस अदा से के पलकों को भिगो गया,
झोंका तेरे ख्याल का कितना अजीज था.
अब कौन से मौसम से कोई आस लगाए
अब कौन से मौसम से कोई आस लगाए,
बरसात में भी याद जब न उनको हम आए।