ये कैसी नौकरी ता-उम्र की कर ली हमने…
तुम्हारी यादों में इतवार भी नहीं आता….
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
ये कैसी नौकरी ता-उम्र की कर ली हमने…
तुम्हारी यादों में इतवार भी नहीं आता….
वक़्त बड़ा धारदार होता है,
कट तो जाता है मगर,
काटने के बाद…..!!
Kitne dino ke pyase honge, yaaro socho to
Shabnam ka, katra bhi jinko, dariya lagta hai
मेरे लिए
अहसास
मायने रखता है…
रिश्ते का नाम
चलो ,
तुम रख लो
#life में दो शब्द.
कहने काफी मुश्किल होते हे..
पहली बार किसी अजनबी से ” #hi”, ओर
आखरी बार किसी अपने से ” #good_By” …
दिया है रब ने सबकुछ तो फिर फरियाद क्या करें..
दिल हो चाहत से परेशान तो जज़बात क्या करें..
आप सोचते होगे कि आज मुझे याद नहीं किया…
जब कभी भूले ही नहीं तुम्हें तो याद क्या करें।
ज़िन्दगी क्या है?
एक हसीन ख़्वाब है,
जिस को जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये!
आलस्य एक ऐसा सुख है !
जिसका परिणाम सिर्फ दुःख है !
ना हिंदू बुरा है,
ना मुसलमान बुरा है,
ना गीता बुरी है,
ना कुरान बुरा है,
ना खुदा बुरा है,
ना भगवान बुरा है,
नफ़रत फैलाने वाला,
हर शैतान बुरा है..!!
सफलता कभी भी ‘पक्की’ नहीं होती,
तथा असफलता कभी भी ‘अंतिम’ नहीं होती !!
इस लिए अपनी कोशिश को,
तब तक जारी रखो,
जबतक आपकी ‘ जीत ‘,
एक ‘इतिहास’ ना बन जाये!!