मौत का आलम

मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी

दो गज़ जगह दे देती है…
फिर यह इंसान क्या चीज़ है

जो ज़िन्दा रहने पर भी

दिल में जगह नहीं देता…

कुछ पन्ने होते है

जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते है,
कुछ अपने, कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सँवर जाती है ज़िंदगी,
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते है

गम जरुर दे जाते हैं

बड़े अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग
दोस्त बन जाते हैं.
मिलने की खुशी दें या न दें,
बिछड़ने का गम जरुर दे जाते हैं…!!