ख़ामोशी की वजह इश्क़ है, वरना तुझे तमाशा हम भी बना देते ..!!
Category: शायरी
अदा न हुआ
अदा न हुआ कर्ज वजूद खत्म हो गया
जिंदगी का देते देते मै सूद खत्म हो गया|
मैं मुसाफिर हूँ
मैं मुसाफिर हूँ ख़ताऐं भी हुई हैं मुझसे ……!!!
तुम तराज़ू में मेरे पाँव के छाले रखना ……!!!
इस तरह ज़िन्दगी में
इस तरह ज़िन्दगी में मुझे तेरा साथ चाहिये,
जैसे बच्चे को भीड़ में एक हाथ चाहिए|
हवा चुरा ले
हवा चुरा ले गयी थी मेरी ग़ज़लों की
किताब..
देखो,
आसमां पढ़ के रो रहा है.
और
नासमझ ज़माना खुश है कि बारिश हो
रही है..!
गाँव की गलियाँ
गाँव की गलियाँ भी अब सहमी-सहमी रहती होंगी ,
की जिन्हें भी पक्की सड़कों तक पहुँचाया वो मुड़के नहीं आये..!!
बस्तियाँ बसाई जाए
या तो हमें मुकम्मल चालाकियाँ सिखाई जाए,
नहीं तो मासूमों की अलग बस्तियाँ बसाई जाए
रूठा हुआ है
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर ज़माना..
शामिल नहीं है हमारी फ़ितरत में सर झुकाना…
चलो मर जाते हैं
चलो मर जाते हैं तुम पर…!!
बताओ दफ़न करोगे सीने में………
ताकत अपने लफ़्ज़ों में
ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालों आवाज़ में नहीं..
क्यूँकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नहीं..