तुम कभी मोहब्बत आज़मा कर
देखना हमसे..!!
–
हम जिन्दगी से हार जायेंगे
मोहब्बत से नही..!!
Category: शायरी
बड़ा बाजार है
बड़ा बाजार है ये दुनियां, सौदा संभल के कीजिये,
मतलब के लिफाफे में बेसुमार दिल मिलते है !!
निकले थे इस आस पे
निकले थे इस आस पे किसी को बना लेंगे अपना ,
एक ख्वाहिश ने उम्र भर का मुसाफिर बना दिया..
कपड़ों का महकाना
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये…
तुझसे बहुत अनमोल है
तुझसे बहुत अनमोल है रिश्ते मेरे….
दरमियान खामोशी को क्यूँ रख दिया तुमने !!
तुम मेरे दिल में
तुम मेरे दिल में हो…. ये सबको खबर है…क्या वजह है की….बस तू ही बे-खबर है…!!
दूर जा रही हो
दूर जा रही हो मेरी ज़िन्दगी से तो शौक़ से जाओ..
पर याद रखना पीछे मुड़कर देखने की आदत हमारी भी नहीं…!!
एक जैसी ही दिखती थी
एक जैसी ही दिखती थी माचिस की वो तीलियाँ,
कुछ ने दिये जलाये और कुछ ने घर…
हर किस्से में आयी
वो मेरी हर कहानी हर किस्से में आयी,
जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आयी…
दिल की ख़ामोशी पर
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे, अक्सर आग दबी होती है..!!