एक सूत्र में बँधी

झाड़ू, जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है।

लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।

कलम में जोर

कलम में जोर जितना है जुदाई की बदौलत है,

मिलने के बाद लिखने वाले लिखना छोड़ देते है……..

खाली खाली सा

मैदान मोहल्ले का,
जाने कब से खाली खाली सा है

कोई मोबाइल शायद
बच्चों की गेंद चुराकर ले गया