इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म कर ऐ खुदा,
जिसके लिये बनाया है उससे मिलवा भी दे अब ज़रा..!
Category: लव शायरी
उनकी आँखों का भी
सिर्फ हम ही नहीं परेशान याद में
उनकी,
काजल तो उनकी आँखों का भी कुछ
बिखरा सा लगता हैं !!
ज़हर पिला दो
आज इतना ज़हर पिला दो की मेरी साँस ही रुक जाये,
सुना है साँस रुकने पर बेवफा भी देखने आती है ।
उम्र भर का
कौन देता है उम्र भर का सहारा लोग तो जनाजे में भी कंधे बदलते रहते हैं
उसकी यादें तो
भूलना भी एक नेमत ही है खुदा की…….!!
वरना उसकी यादें तो पागल ही कर दें………!!!
खुला रखता हुँ
दिल के दरवाजों को हमेशा ही खुला रखता हुँ,
कहा है उसने
“देर लगेगी पर आयेंगी जरूर”
होता है इत्तेफ़ाक
अगर होता है इत्तेफ़ाक, तो यूँ क्यों नहीं होता !!
_______तुम रास्ता भूलो…और मुझ तक चले आओ..
ये रूहानी मुहब्बत
वो तब भी थी अब भी है और हमेशा रहेगी………!
ये रूहानी मुहब्बत है कोई तालीम नहीं जो पूरी हो जाये………!
बीच समंदर देख
मंजर का पसमंजर देख सहरा बीच समंदर देख……….!
एक पल अपनी ऑंखें मूंद एक पल अपने अंदर देख…………!
हमसे इश्क़ करके
परेशां है वो हमसे इश्क़ करके
वफादारी की नौबत आ गई है….