प्यार अमृत है

किसी ने कहा प्यार अमृत है
किसी ने कहा प्यार ज़हर है
हम तो दोनो समझ कर पी गए
अगर अमृत हुआ तो उमर भर प्यार मिलेगा
अगर मर गए तो तड़प तड़प कर जीना नही पड़ेगा

ठोकरें खाने के बाद

तमाम ठोकरें खाने के बाद, ये अहसास हुआ

मुझे..
कुछ नहीं कहती हाथों की लकीरें,खुद बनानी पङती हैं बिगङी

तकदीरें