तुझमें छुपे हैं मेरी जिन्दगी के हजारों राज..
तुझे वास्ता है मेरे प्य़ार का,जरा खुद का ख्याल रखा
कर..
Category: लव शायरी
कोई नहीं ले सकता
तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता
खूबी तुझ में नहीं कमी मुझ में है ..!!
जुड़े रहने की ख्वाहिश
रूठे रिश्ते…
और नाराज लोग….
सबूत है इस बात का कि…
जज्बात अब भी जुड़े रहने की ख्वाहिश रखता है!!
याद दिलाने की
आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो,
हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!!!
भटकते रहते हैं
दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझ से मिलने के
न दिल ठहरता है न इंतज़ार रुकता है !…
अजब फितरत है
हर कोई रखता है खबर…गैरों के गुनाह की
मेरी अजब फितरत है…..
मैं आइना भी रखता हूँ
बिछड़ने वाले तेरे लिए
बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक “मशवरा” है..
कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’ रखना..।।
रात भर तेरी तारीफ
रात भर तेरी तारीफ की जो हमने
चाँद इतना जल गया कि सूरज बन गया।।
मत सताओ हमें
मत सताओ हमें
हम सताए हुए हैं
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए है
अजीब कहानी है
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है