जिंदगी एक सफर है आराम से चलते चलो…
उतार चढ़ाव तो आते रहेगे..
बस गियर बदलते रहो…
Category: लव शायरी
भरोसे के मोहताज
रिश्ते मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
बदल रहा है
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है,
लोग भी…रिश्ते भी…और कभी कभी हम खुद भी
दिल जो इक बार
फिर नहीं बसते वो दिल जो इक बार टूट जायें…
कब्रें कितनी ही सँवार लो लोग जिंदा नहीं हुआ करते….
वक़्त समझ कर
उन्होंने वक़्त समझ कर
.गुज़ार दिया हमको,
और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं
शक में डाल दिया
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद..
इतनी मोहब्बत..
उफ्फ… कोई मतलबी हीं होगा
दिल के आइने मे हो
जो दिल के आइने मे हो, वही होता है प्यार के
काबिल,
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है!!
हसरते पुरी ना हो तो
हसरते पुरी ना हो तो ना सही,
ख्वाब देखना तो कोई गुनाह नही|
सामने होते हुए भी
सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना,
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी..
महसूस जब हुआ
महसूस जब हुआ कि सारा शहर, मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी, चलने लगा है!!!