जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों,
दिमाग से चलती तो अकबर की जगह बीरबल बादशाह होता !!
Category: लव शायरी
सोचा भी न था
सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा !!
वक़्त सबको मिलता है
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
पैसा बहुत कुछ
पैसा बहुत कुछ हो सकता है
लेकिन सब कुछ नहीं ।
मुस्कान सजा लेता हूँ !
जिंदगी के उतार-चढ़ावों का अक्सर भरपूर मजा लेता हूँ
परिस्तिथियाँ भले जैसी भी हो बस मुस्कान सजा लेता हूँ !
लफ्ज़ बीमार से
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..
एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए|
बातों से सीखा है
बातों से सीखा है हमने आदमी को पहचानने का फन…
जो हल्के लोग होते है,हर वक्त बातें भारी भारी करते हैं..!!
तेरी आँखों में
तेरी आँखों में आँसू थे मेरे खातिर वो एक लम्हा मुझे जिंदगी से प्यारा लगा|
कभी उलझ पड़े
कभी उलझ पड़े मौला से कभी साकी से हंगामा,
ना नमाज अदा हो सकी ना शराब पी सके|
तुम्हारे पास ही तो हैं
तुम्हारे पास ही तो हैं ज़रा ख्याल करके देखो।
आँखों की जगह दिल का इस्तेमाल करके देखो।