सवाल करते हो

दुःख देकर सवाल करते हो;
तुम भी जानम कमाल करते हो;

देख कर पूछ लिया हाल मेरा;
चलो कुछ तो ख्याल करते हो;

शहर-ए-दिल में ये उदासियाँ कैसी;
मुझसे ये भी सवाल करते हो;

मरना चाहें तो मर नहीं सकते;
तुम भी जीना मुहाल करते हो;

अब किस की मिसाल दूँ तुम को;
हर सितम तुम बेमिसाल करते हो।

जीवन के गणित में

जीवन के गणित में सदा कृपांक ही पाता रहा
प्रेम के गणित में भी अनुत्तीर्ण ही रहा..
तुम्हारे और मेरी गणनायें पृथक् रहीं सभी..