अक्सर पूछते है लोग
किसके लिए लिखते हो …??
अक्सर कहता है दिल
“काश कोई होता” …
Category: बेवफा शायरी
मेरे जख्मो पर
मेरे जख्मो पर उसने मरहम लगाया ये कहकर
जल्दी ठीक हो जाओ अभी जख्म और देने है
कभी अपनी हथेली पर
कभी अपनी हथेली पर.. केवल दस मिनट के लिए बर्फ का टुकड़ा रखियेगा..
आपको हनुमनथप्पा के साहस का अनुमान हो जायेगा…।”
मुझे भी.. शब्दवीर बनने का शौक है, लेकिन आज.. मैं.. नि:शब्द हूँ…।
वक़्त रहता नहीं
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
इसकी आदत भी आदमी सी है.
जब भी लड़खड़ाया हूँ
जब भी लड़खड़ाया हूँ, मैं निकल के मैखाने से,
तेरी बाँहों के सहारों की बहुत याद आई
मेरी खामोशी से
मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पडता,
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।
तेरी रहमत है
तू मुझे नवाजता है,
ये तो तेरी रहमत है मालिक;,,
वरना तेरी रहमत के काबिल,
मेरी इबादत कहा
रुख़्सत तो किया था
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
इश्क ही दीवानगी
इश्क ही दीवानगी और इश्क ही इबादत भी मेरी….
अब जिसको करूँ मै सजदा वो ही खुदा-ओ-खुदाई मेरी….!!!!
दोनों काफी है
इक महबूब बेपरवाह , इक मुहब्बत बेपनाह,
दोनों काफी है सुकून बर्बाद करने को…..