मेरे गुनाहों की सज़ा तुझे मिली है आज माना
अब तो ताउम्र मुझे, अपनी सज़ा का इंतज़ार होगा ।।
Category: प्रेरणास्पद कविता
राह संघर्ष की जो चलता है
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।
सफल हो सकते हैं
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते ! यानी आप भी सफल हो सकते हैं |
असफ़लता अनाथ होती है
असफ़लता अनाथ होती है, मगर सफलता के माँ, बाप, रिश्तेदार दोस्त सभी होते है ।
असफलता से मत डरिए
असफलता से मत डरिए ! कोशिश तो कीजिये
सौभाग्य के द्वार
परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है !
सबसे बड़ी सफलता
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है
असफलता का ये मतलब नहीं
असफलता का ये मतलब नहीं है कि आप असफल हैं
इसका बस ये मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं
माँ बाप के अलावा
आपके माँ बाप के अलावा कोई भी शख्स आपका निःस्वार्थ भला नही चहता
जिन्दगी इसी को
दिल के टूट जाने पर भी हँसना,
शायद “जिन्दादिली” इसी को कहते हैं।
ठोकर लगने पर भी मंजिल के लिए भटकना,
शायद “तलाश” इसी को कहते हैं।
सूने खंडहर में भी बिना तेल के दिये जलाना,
शायद “उम्मीद” इसी को कहते हैं।
टूट कर चाहने पर भी उसे न पा सकना,
शायद “चाहत” इसी को कहते हैं।
गिरकर भी फिर से खडे हो जाना,
शायद “हिम्मत” इसी को कहते हैं।
उम्मीद, तलाश, चाहत और हिम्मत,
शायद “जिन्दगी” इसी को कहते हैं..