तुम्हे देखने की तमन्ना

तुम्हे देखने की तमन्ना है इस दिल में ,
तुम्हे छू सकूँ तो बड़ी बात होगी ,

उस पल के सदके मैं सब कुछ लुटा दूँ ,
जिस पल हमारी मुलाकात होगी!!!!

उनसे कह दो

उनसे कह दो अपनी मसरूफ़ियत ज़रा कम कर दे,

सुना है बिछड़ने की ये पहली निशानी है!