लोग कहते हैं

लोग कहते हैं
समझो तो खामोशियाँ भी
बोलती हैं,,,,
मैं अरसे से ख़ामोश हूँ
और वो बरसों से बेख़बर….

कोई ना दे

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है…

प्यार नशा बन जाता है!

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है …