तज़ुर्बा मेरा लिखने का बस इतना सा है
मैं सुनता हूँ वाह वाह अपनी ही तबाही पर
Category: प्यार
शहर का तब्दील होना
शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास
रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं|
उम्र भर धुप लपेटे रहे
उम्र भर धुप लपेटे रहे तन से अपने..
हमसे पहनी ना गयी उसकी उतारी हुई शाम …!!
रिश्तों की कोई और किताब
मुझे सीखाओ ना रिश्तों की कोई और किताब!
पढीं है…..बाप के चहरे की….. झुर्रियां मैने…
नाज़ुक मिजाज है
नाज़ुक मिजाज है वो परी कुछ इस कदर..
पायल जो पहनी पाँव मै तो छम-छम से डर गई..
तू बेवफ़ा है
सुनो जान…
तू बेवफ़ा है तो इक बुरी ख़बर सुन ले
कि इंतज़ार मेरा दूसरा भी करता है|सुनो जान…
तू बेवफ़ा है तो इक बुरी ख़बर सुन ले
कि इंतज़ार मेरा दूसरा भी करता है|
तुमने शिकायतें चुनी
तुमने शिकायतें चुनी,
हमने आशिक़ी।
प्यार वो नहीं
प्यार वो नहीं जो कोई कर रहा है,
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है …
मुझको ढूंढ लेता है
मुझको ढूंढ लेता है रोज़ नये बहाने से…….
दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से..!!
किसी को इस तरह भी
किसी को इस तरह भी न चाहो कि
कभी खुद को देखो तो तरस खा जाओ|