जिस्म को छूने से मुहब्बत नहीं होती…….
ये वो जज़्बात है……..जिसे ईमान कहते है.
Category: दर्द शायरी
ये कह-कह के
ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं !!
मेरी बेकरारी देखी है
मेरी बेकरारी देखी है ,अब सब्र भी देख,,
मैं इतना खामोश हो जाऊँगा तू चिल्ला उठेगी..!
मेरे दिल और दिमाग
मेरे दिल और दिमाग लड़ते है आपस में दो मुल्को की तरह तेरे लिये…
इसमें तुम्हारा भी दोष नही,तुम हो ही कश्मीर सी सुन्दर..!!
काफी नही फ़क़ीरी में
काफी नही फ़क़ीरी में दुनिया को छोड़ना, कुछ आपका मिजाज भी ‘रूहानी’ होना चाहिए..
तेरे दीदार में
हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते है…
चार आने सांस
चार आने सांस,बारह आने एहसास,एक रूपया जिंदगी|
इतनी मजबूती से
इतनी मजबूती से इस वीराने के दर बंद हुऐ,
दिल में उतरी ना कोई ज़ात, तेरी ज़ात के बाद !
याद कर लेना मुझे
याद कर लेना मुझे तुम,
कोई भी जब पास न हो !
चले आएंगे इक आवाज़ में,
भले हम ख़ास न हों..!!
कब्र को देख के
कब्र को देख के,
ये रंज होता है,
दोस्त के इतनी सी जगह
पाने के लिए कितना जीना पड़ता है|