दोस्तो समुंदर मे

तूफान दर्द का चला तो सवार जाऊंगा ,

मे तेरी जुल्फ नही जो यू बिखर जाऊंगा ,

यहा से उड़ूँगा तो ये ना पूछो के कहा जाऊंगा ,

मे तो दरिया हू दोस्तो समुंदर मे समा जाऊंगा .

एक हसीन पल

एक हसीन पल की जरूरत है हमें,
बीते हुए कल की जरूरत है हमें,
सारा जहाँ रूठ गया हमसे..
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की जरूरत है हमे

दर्द देने के लिए

अगर

मेरी शायरियो से बुरा लगे,तो बता देना दोस्तो,

मै दर्द बाटने के लिए

लिखता हूँ , दर्द देने के लिए नहीं॥