तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं है…तेरे अहसास भी मेरे जीने की वजह है ..
Category: Whatsapp Shayri
हर तकलीफ से
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,..
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है….!!
सागर का पानी घड़े में
सागर का पानी घड़े में भरा नहीं जाता,
नाम दिल में हो तो खत में नहीं लिखा जाता
चंद ख़ामोश ख्याल
चंद ख़ामोश ख्याल और तेरी बातें,ख़ुद से गुफ़्तगू में गुज़र जाती है रातें ….
ख़्वाब टूटे हैं
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले तो ज़िंदा हैं
हम वो शै है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।
उस टूटे झोपड़े में
उस टूटे झोपड़े में बरसा है झुम के
भेजा ये कैसा मेरे खुदा सिहाब जोड़ के
एक खूबसूरत कहानी
एक खूबसूरत कहानी रात के आगोश में पनाह लेगी,
चाँद निकाह कराएगा और चाँदनी गवाही देगी….
बहुत दूर चले आयें है
बहुत दूर चले आयें है हम अपने गाँव और मकान से!
बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है ऐ शहर बेहतर जिंदगी बनाने में !!
एक नींद है
एक नींद है जो
रात भर नहीं आती
और
एक नसीब है
जो पता नही कब से सो रहा है।
कुछ यादें गुमनाम
ना हमने चिट्ठी लिखी ना भेजे पैगाम बिना बुलाए आ गयीं कुछ यादें गुमनाम