रहेगा किस्मत से यही गिला जिन्दगी भर,
कि जिसको पल-पल चाहा उसी को पल-पल तरसे…
Category: Whatsapp Shayri
बिना तेरे राते
बिना तेरे राते क्यों लम्बी लगतीं है …!
कभी तेरा ग़ुस्सा तेरी बातें , क्यों अच्छी लगती है …!
उनकी गहरी नींद का
उनकी गहरी नींद का मंजर कितना हसीं होता होगा…..
तकिया कहीं,जुल्फें कहीं और वो खुद कहीं।।
हमसे मोहब्बत का दिखावा
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर…
हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी फर्जी है
धीरे से इतराना
धीरे से इतराना और तेज़ घूम जाने के बिच में,
एक लम्हा तुम्हारी आगोश में कँही खो गया है।
खुद से जीतने की जिद है…
खुद से जीतने की जिद है…मुझे खुद को ही हराना है…
मै भीड़ नहीं हूँ दुनिया की…मेरे अन्दर एक ज़माना है…
हाथ की लकीरें
हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती है,
किस्मत अगर मालूम होती तो मेहनत कौन करता।
इन्तेजार तो अब किसी का
इन्तेजार तो अब किसी का भी नहीं है,
फिर जाने क्यूँ पलटकर देखने की आदत नहीं गई…
शौक़ कहता है
शौक़ कहता है हर जिस्म को सजदा कीजिए,
आँख कहती है तूने अभी देखा क्या है?
दिल न मिल पाए
दिल न मिल पाए अगर आंख बचा कर चल दो,
बेसबब हाथ मिलाने की जरुरत क्या है?