उलझे हुए है अपनी उलझनों में आजकल..
तुम ये न समझना कि अब वो लगाव नही रहा..!!
Category: Whatsapp Shayri
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिये
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिये,जनाब,
आप तो सारे दिल पर कब्जा किये बैठे है…
अपनी जुबान से
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि…
बुराइयाँ हमारे अंदर भी हैं,और जुबान दूसरों के पास भी है.!
बूढी आँखे पूछती है
बूढी आँखे पूछती है रात और दिन पढ़े लिखे बेटो से….
किन किताबो में लिखा है माँ को तनहा छोड़ दो.
फिर तेरी तस्वीर देखी
फिर तेरी तस्वीर देखी तुझको महसूस किया दिल ने
फिर से तस्वीर को छुपाकर रख लिया दिल ने….
हवाओं की भी
हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं ….कहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे!
मुश्किल काम दे दिया
अब तो बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको,
कहती है तुम तो सबके हो गए अब ढूंढो उनको जो तुम्हारे है।
रोकने में क्यों लगी है
रोकने में क्यों लगी है दुनिया…
इश्क़ है, फ़साद थोड़ी है साहब!!
किस की आँखों का
किस की आँखों का लिए दिल पे असर जाते हैं
मय-कदे हाथ बढ़ाते हैं जिधर जाते हैं …
साजन की आँखो मे
साजन की आँखो मे छुप कर जब झाँका,बिन होली खेले ही सजनी भीग गयी