सर्द राते बढ़ा देती है सूखे पत्ते की कीमत…
वक़्त वक़्त की बात है समय सब का आता है…
Category: Urdu Shayri
हाल -ए-मंजर
हाल -ए-मंजर……… कुछ और है
तेरी ख़ामोशी बताती कुछ और है..
लोग सच कहते थे
गम इस बात का नहीं के वो बेवफा थीं….
गम इस बात का है के लोग सच कहते थे….
चाँद ने की होगी
चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत इसलिए तो चाँद मैं दाग है मुमकिन है
चाँद से हुई होगी बेवफ़ाई इसलिए तो सूरज मैं आग है……
घोंसले की फिक्र
घोंसले की फिक्र नें कैदी बनाकर रख दिया..
पंख सलामत थे मेरे पर मैं उड़ न सका..
इश्क़ ही काफी है
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये;
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।
तुम बदल जाना..
जो चल सको तो कोई ऐसी चाल चल जाना
मुझे पता भी न चले और तुम बदल जाना…!!
आँखों में सूरमा
आँखों में सूरमा,
चेहरे पर बुर्क़ा,
और
मेरा फटा कुर्ता.
वाह क्या बात है!
तेरा दिलकश अंदाज़
बड़ा है लाजवाब,
तेरा दिलकश अंदाज़,
और
मुझको कर दे बर्बाद.
वाह क्या बात है!
एक से घर हैं
एक से घर हैं सभी एक से हैं बाशिंदे
अजनबी शहर में कुछ अजनबी लगता ही नहीं