खुद पे नाज़ करना तुम्हारा हक़ है..,
क्योंकि…..
.
मैं तो नसीब वालों को ही
याद करता हूँ।
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
खुद पे नाज़ करना तुम्हारा हक़ है..,
क्योंकि…..
.
मैं तो नसीब वालों को ही
याद करता हूँ।
वास्ता नहीं रखना तो नज़र क्यों रखते हो,,,
किस हाल में हु जिंदा , खबर क्यों रखते हो… ..!!
बिछड़ने वाले, तेरे लिए एक मशवरा है
कभी हमारा ख्याल आए तो अपना ख्याल रखना।
वो जा रहे थे और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
बुज़ुर्गों से सुना था कि पीछे से आवाज़
नही देते……
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,
गर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा…
हमको ख़ुशी मिल भी गई तो कहा रखेगे हम !
आँखों में हसरतें है तो दिल में किसी का गम !
हुऐ बदनाम, मगर फिर भी ना… सुधर पाये हम,
फिर वही शायरी…फिर वही इश्क…और फिर वही तुम…..!!
रात को अक्सर ठीक से नींद नहीं आती ….. घर की किश्तें कम्बखत चिल्लातीं बहुत हैं ..
मार देँ एक दफ़ा ही,
नशीला सा कुछ खिला के…
क्यूँ जहर देँ रहे हो,
मोहब्बत मिला मिला के…
कभी आंसू, कभी यादें, कभी तन्हाई का आलम, हुनर है इश्क का कि दिखाए क्या-क्या।