ऐ खुदा जिन्दगी कैसी भी

ऐ खुदा जिन्दगी कैसी भी गुजारू . लेकिन. . आईना जब सामने हो . .तो कभी शरमिन्दगी न हो

तुम्हारी आदत हैं

चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना, मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो|

दिल मजबूर कर रहा है

दिल मजबूर कर रहा है ,, तुमसे बात करने को ..!! और कम्बखत ज़िद करता है की ,, शुरुआत तुम करो |

हजार मतलब समझे

तेरी एक – एक लफ्ज़ के हजार मतलब समझे हमने .. चैन से सोने ना दिया तेरी एक अधूरी बात त. ने …….!!

फिर से महसुस हुई

फिर से महसुस हुई तेरी कमी शिद्दत से आज भी दिल को मनाने मे बहुत देर लगी|

थक कर घडी भर

थक कर घडी भर उसी की छांव में बैठ गए … चंद लोग जो उस पेड़ को काट रहे थे ..

उनको ये शिकायत है

उनको ये शिकायत है.. मैं बेवफ़ाई पे नही लिखता, और मैं सोचता हूँ कि मैं उनकी रुसवाई पे नही लिखता.’ ‘ख़ुद अपने से ज़्यादा बुरा, ज़माने में कौन है ?? मैं इसलिए औरों की.. बुराई पे नही लिखता.’ ‘कुछ तो आदत से मज़बूर हैं और कुछ फ़ितरतों की पसंद है , ज़ख़्म कितने भी गहरे… Continue reading उनको ये शिकायत है

तुम्हारे इंतजार मे

यकीन मानो.. तुम्हारे इंतजार मे सिर्फ दिल ही नही.. दिमाग, घड़ी,रास्ता.. सब धक- धक करता रहता है..

पांव के कांटे

पांव के कांटे ने ये बतलाया, इस गली में गुलाब है साहेब…

ज़िँदा लाशोँ की भीड़ है

ज़िँदा लाशोँ की भीड़ है चारोँ तरफ… मौत से भी बड़ा हादसा है जिँदगी…

Exit mobile version