कर्म भूमि पर फल के किये श्रम सबको करना पड़ता है..
रब सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें खुद भरना पड़ता है !!
Category: Shayri
बहक जाने दे
बहक जाने दे, मुझे मुल्क की मोहब्बत में ,
यह वो नशा है, जो मेरे सिर से कभी उतरता नहीं …
तेरे इनकार की वजह
तेरे इनकार की वजह बता दे बस……..!
कसम तेरी..
ज़िन्दगी लुटा दूँगा उसे सुधारने में..
हाथों की लकीरों से
अपने हाथों की लकीरों से ना निकल मुझे.!
बड़ी शिद्दत से मैने तेरी इबादत की है.!!
मैं शिकायत क्यों करूँ
मैं शिकायत क्यों करूँ, ये तो क़िस्मत की बात है..!!
तेरी सोच में भी मैं नहीं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद हैं….
उनकी नजाकत तो देखिये
उनकी नजाकत तो देखिये साहब….
“चाँद सा” जब कहा
तो
कहने लगे” चाँद कहिये ना ”
ये ” चाँद सा ” क्या है…
मेरी आवारगी में
मेरी आवारगी में कुछ क़सूर अब तुम्हारा भी है,
जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता।
कागज पे तो
कागज पे तो अदालत चलती है,
हमें तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर है..!!
वक़्त बदला तो
वक़्त बदला तो बदल गये वो लोग,
जो महफ़िलो में सबसे अज़ीज़ आशना थे.!!
पलकों की हद
पलकों की हद तोड़ के दामन पे आ गिरा,एक आंसू मेरे सबर की तौहीन कर गया…..