आखिर कब समझोगे तुम मुहब्बत को!
अरे इसमें दग़ा नही, वफ़ा की जाती है!!
Category: Shayri-E-Ishq
वो दिल से
एक खेल रत्न उसको भी दे दो
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से
इश्क़ बनाने वाले
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूँ…
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता
दिल के दर्द
शायरी में सिमटते कहाँ हैं दिल के दर्द
दोस्तों,
बहला रहे हैं खुद को, जरा अल्फाज़ो के साथ!
मैं अकेला हूं
कहने को ही मैं अकेला हूं.. पर हम चार
है.. एक मैं.. मेरी परछाई..
मेरी तन्हाई.. और तेरा एहसास..”
तैरना तो आता था
तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन…
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा…
लफ्ज़ों में ज़िन्दगी
कितने कम लफ्ज़ों में ज़िन्दगी को बयान करूँ,
चलो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा ये तमाम करूँ…!
क्या मासूमियत है
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर..
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपके देखना अच्छा लगता है ..
जॊ आँखॊं में
जॊ आँखॊं में देखकर ना समझ पाया प्यार,
अब तुम ही बताओ उसे कैसे करु इजहार …॥
इतना भी प्यार
इतना भी प्यार किस काम का..भूलना भी चाहो तो नफरत की हद तक जाना पढ़े..!!