लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग….. उसे नष्ट करता है,
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच….. ही नष्ट कर सकती है!!
Dil ke jazbaati lafzon ki ek mehfil ! | दिल के जज्बाती लफ्जो की एक महफ़िल !
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग….. उसे नष्ट करता है,
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच….. ही नष्ट कर सकती है!!
Night is longer than day for those
who dream and day is longer than
night for those who make their dreams come true.
भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ ,
पर आज भी अनुभव के मामले मे मैं उनके घुटनो तक ही आता हूँ ।
Competitors take bad breaks
and use them to drive themselves.
Quitters take bad breaks
&
use them as reasons to give up.
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!
“रौशनी के लिए दिया जलता हैं
,शमा के लिए परवाना जलता हैं,
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.”
सारी उमर एक ही हसरत रही दिल मे
कि अपनो में भी काश कोई अपना होता…