डराकर दुनिया को वो जीता है,
जिसकी हड्डियों में पानी होता है !!
Category: Shayari
धुप में रहने वाले
धुप में रहने वाले जल्दी निखर जाते है,
छाया में रहने वाले जल्दी बिखर जाते है !!
फ़साना ये मुहब्बत का
फ़साना ये मुहब्बत का है अहसासों पे लिख जाना….
छलकते जाम चाहत के मेरी प्यासों पे लिख जाना…
तेरे कूचे में
तेरे कूचे में उम्र भर ना गए…सारी दुनिया की ख़ाक छानी है…
जरूरी नहीं की
जरूरी नहीं
की हर बात पर
तुम मेरा कहा मानों,
दहलीज पर रख दी है चाहत,
आगे तुम जानो….
किस से पूछूँगा
किस से पूछूँगा खबर तेरी…
कौन बतलायेगा निशान तेरा…
कुछ दिन से
कुछ दिन से मैंने दर्द की बात नही की …
दुनिया समझ रही हैं बहुत खुश हूं मैं …
शिकायतो की पाई पाई
शिकायतो की पाई पाई जोड़ कर रखी थी मैंने !उसने गले लगा कर.. सारा हिसाब बिगाड़ दिया ||
अपनी तकदीर में
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर ‘वक़्त’ गुजार लिया!
दर्द की एक बाढ़
दर्द की एक बाढ़ यूँ हमको बहा कर ले गई…
या तो हम चीख़े नहीं या वक़्त ही बहरा रहा…