दिल के एहसास की है

बात सिर्फ दिल के एहसास की है, वरना कई रिश्ते बिना मिले ही, पूरी उमर गुजार देते है।

लौट जाती है

लौट जाती है , हर शिकायत लबों पे आ कर मेरी जब बडे मासूम से वो कहतें हैं ,ऐसा मत कहो ना !!

वक्त नूर को

वक्त नूर को बेनूर बना देता है छोटे से जख्म को नासूर बना देता है कौन चाहता है अपनों से दुर रहना पर वक्त सबको मजबूर बना देता है॥

बस इसलिये हर शख्स

बस इसलिये हर शख्स शायरी नहीं कर पाता बयां ए दर्द का हुनर हर किसी को नही आता …

दुश्मन भी दुआ देते हैं

दुश्मन भी दुआ देते हैं मेरी फितरत ऐसी है दोस्त भी दगा देते हैं मेरी किस्मत ऐसी है |

खंजरो को गिना

अपनी पीठ से निकले खंजरो को गिना जब मैंने… ठीक उतने ही थे जितनो को गले लगाया था मैंने!!

बड़े निककमें है

बड़े निककमें है ये इश्क़ वाले कबूतर दाल की जात का सवाल नहीं करते |

इतनी वफ़ादारी न कर

इतनी वफ़ादारी न कर किसी से यूँ मदहोश होकर….. ये दुनियाँ वाले….. एक ख़ता के बदले ….सारी वफाएँ भुला देते है…..

खुद बैठा बैठा

खुद बैठा बैठा मैं यूँ ही गुम हो जाता हूँ! मैं अक्सर मैं नही रहता तुम हो जाता हूँ!!

ठहर सी गई है

ठहर सी गई है एक चुप्पी सी मुझ में , ढूढ़ रहा हूँ आजकल खुद को खुद में … !!

Exit mobile version