ठोकरें खाने के बाद

तमाम ठोकरें खाने के बाद, ये अहसास हुआ

मुझे..
कुछ नहीं कहती हाथों की लकीरें,खुद बनानी पङती हैं बिगङी

तकदीरें

दिल में क्या है

दिल में क्या है कभी ये पता भी करो,
साथ अपने कभी तो रहा भी करो.
है ये बीमार मौसम तो इसके लिए,
कुछ दवा भी करो कुछ दुआ भी करो.
जैसे रोते हो तुम अपनी तन्हाई में,
वैसे खुल कर कभी तो हँसा भी करो.
अब तो रिश्ते निभाने की ये शर्त है,
तुम वफ़ा के लिए कुछ वफ़ा भी करो.
या तो घर पे न रक्खो कोई आईना ,
वर्ना इसके लिए कुछ सजा भी करो.
ये सफ़र तो कटेगा फ़क़त इस तरह,
कुछ कहा भी करो कुछ सुना भी करो.
जिसकी तख्ती लगा ली है दीवार पर,
नाम उसका कभी तो लिया भी करो..